Jharkhand : मैट्रिक-इंटर परीक्षा के दिन भी स्‍कूलों में मिलेगा मध्याह्न भोजन, सचिव ने जारी किया ये आदेश

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड (Jharkhand) में 14 मार्च से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है। यह 5 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान स्‍कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन दिया जाएगा। इस बाबत शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने 13 मार्च को आदेश जारी किया है। इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है।

सचिव ने जारी आदेश में कहा है कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा इस माह निर्धारित है। इसके लिए कतिपय जिला से परीक्षा आयोजित होने वाली तिथि को विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालन रहने के संबंध में मार्गदर्शन की मांग की गई है।

आदेश में कहा गया है कि उपर्युक्त के आलोक में कहना है कि जिन उत्क्रमित उच्च / मध्य विद्यालय में परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। उन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्रा के लिए परीक्षा के दिन निकटतम विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।