Giridih : पंचायतों में कल से 6 महीने तक लगेगा वित्तीय साक्षरता शिविर

झारखंड
Spread the love

  • प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक ने दिए आवश्यक निर्देश

गिरिडीह। गिरिडीह (Giridih) जिले के जमुआ प्रखंड की पंचायतों में कल से 6 महीने तक वित्‍तीय शिविर लगाया जाएगा। इसे लेकर प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक ने आवश्यक निर्देश दिए। जमुआ प्रखंड सभागार में 14 मार्च को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई थी।

बैठक की अध्यक्षता अग्रणी जिला प्रबंधक नितेश कुमार ने की। उन्‍होंने बैंक शाखा वार सीसी, पीएमईजीपी, एसएचजी लिंकेज, लॉन रिकवरी, विद्यार्थियों के खोले गए खाता, एफएलसी सहित अन्य की बिंदुवार पर समीक्षा की। कार्य में तीव्रता लाने के निर्देश शाखा प्रबंधकों को दि‍ए।

नितेश ने कहा कि सरकार के निर्धारित मापदंडों के आधार पर शत प्रतिशत लाभ से आच्छादित करना ही प्रमुख उद्देश्य है। जिले की सभी पंचायतों में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाना है, जिसमे बीसी की महत्वपूर्ण भूमिका है। शिविर 15 मार्च से लगाया जा रहा है, जो 6 माह तक चलेगा। समापन 15 अगस्त को होगा।

प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन एवं कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष मो जुनैद आलम ने कहा कि‍ सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने से ही योजनाओं से लाभांवित होंगे। शाखा प्रबंधकों ने भी विचार व्यक्त किए।

उक्त अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया जमुआ शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी, मिर्जागंज शाखा प्रबंधक देवाशीष कुमार रॉय, खरगडीहा शाखा प्रबंधक चंद्रप्रकाश अग्रवाल, रेंबा शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार, बदडीहा शाखा प्रबंधक मो शम्स तबरेज़, एसबीआई जमुआ शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक जमुआ शाखा प्रबंधक गोविंद कुमार, पंजाब नेशनल बैंक चरघरा शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार, जेएससीबी मिर्जागंज घनश्याम कुमार राय, केनरा बैंक जमुआ शाखा प्रबंधक रवीश कुमार, बैंक ऑफ इंडिया जमुआ शाखा बीसी योगेश कुमार पाण्डेय, जेएसएलपीएस जमुआ प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शिव बहादुर, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।