सीएमपीडीआई के रिजनल डायरेक्‍टर बने MECL के सीएमडी

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। सीएमपीडीआई के रिजनल डायरेक्‍टर एमईसीएल (MECL) के सीएमडी होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 27 मार्च को हुए इंटरव्‍यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी।

एमईसीएल के सीएमडी के पद के लिए सीएमपीडीआई के रिजनल डायरेक्‍टर इंद्र देव नारायण के नाम की अनुशंसा की गई है। मंत्रालय के आदेश जारी होने पर वह पद संभालेंगे।

नारायण फिलहाल सीएमपीडीआई के बिलासपुर स्थित क्षेत्रीय संस्‍थान-5 में रिजनल डायरेक्‍टर के पद पर पदस्‍थापित हैं। वह सीएमपीडीआई में विभिन्‍न पदों पर सेवा दे चुके हैं।

सीएमडी के पद के लिए सोमवार को लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इंटरव्‍यू लिया। इसमें नारायण सहित 4 अफसरों ने हिस्‍सा लिया। इसमें कार्यकारी निदेशक स्‍तर के अधिकारी को नारायण ने पीछे छोड़ दिया।

इंटरव्‍यू में बीएसएनएल के सीनियर मैनेजर नम्रता तिवारी, कांटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक राजीव भारद्वाज और इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्‍ट्र‍िकल इंजीनियरिंग के चीफ इंजीनियर अशोक प्रह्लाद लभाने शामिल हुए।