रामनवमी महोत्सव और शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए सीएम को किया आमंत्रित

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से श्री महावीर मंडल, रांची संचालन समिति और श्री महावीर मंडल, महानगर समिति के सदस्यों ने 22 मार्च को मुलाकात की। उन्हें  30 मार्च को आयोजित होने वाले भव्य रामनवमी महोत्सव और शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

सदस्‍यों ने विगत कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा कराने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को रामनवमी के प्रतीक के रूप में श्री हनुमान की मूर्ति भेंट की।

इस मौके पर विधायक सीपी सिंह, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के अलावा श्री महावीर मंडल संचालन समिति के जय सिंह यादव, राजीव रंजन मिश्रा, डॉ अजीत सहाय, दीपक ओझा, रामधन बर्मन, शंकर साहू, रोशन लाल यादव, राजू यादव, ललित ओझा, सागर कुमार, कैलाश केसरी, अभिनव आनंद, महावीर मंदिर महानगर समिति के अध्यक्ष कुणाल अजमानी, महामंत्री मुनचुन राय, संयोजक डॉ दिलीप सोनी और रमेश बाली मौजूद थे।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों ने मुलाकात की। उन्होंने रामनवमी महापर्व को लेकर 29 मार्च को मेन रोड में समिति के मंच का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह चंदेल, विनय सिंह, रत्नेश सिन्हा, अमित सिंह, सुश्री महिमा सिन्हा, रवनीत साहू और दिवाकर प्रकाश मौजूद थे।