हॉलीवुड फैशन सेल में मिल रहा बंपर ऑफर, देखें वीडियो

बिहार देश बिज़नेस
Spread the love

राजेश कुमार मिश्रा

गया। हॉलीवुड फैशन सेल गया शहर में शुरू हो गया है। यह शहीद रोड के समीप हैप्पी बर्थडे के बगल में है। हॉलीवुड फैशन सेल में ग्राहकों के लिए जींस, टीशर्ट, किड्स वेयर और जेन्स वेयर, घड़ी एवं सारे उत्‍पाद मौजूद हैं।

प्रतिष्ठान के उदघाटन अवसर पर विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। सेल के तहत ग्राहकों को 25% से लेकर 30% तक छूट दी जा रही है। जींस और टी शर्ट पर भारी छूट मिल रही है।

मौके पर प्रॉपराटर ने कहा कि‍ ग्राहकों को गया शहर में कपड़े खरीदने में बहुत परेशानी होती थी। ग्राहक कम दाम में अच्छी क्वालिटी के कपड़े नहीं खरीद पाते थे। इसे देखते हुए शहर के शहीद रोड में प्रतिष्‍ठान खोलने का निर्णय लिया गया।

संचालक ने बताया कि आज के युवाओं में फैशन को लेकर काफी जागरुकता है। हॉलीवुड फैशन अनेकों डिजाइन के जींस, टीशर्ट, शर्ट, कुर्ता, पैजामा, डिजानर घड़ी, सेंट एवं बच्चों के कपड़े उपलब्‍ध करा रहा है।