
नई दिल्ली। बुधवार को लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा जारी समन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की सीबीआई के समन रद्द करने के खिलाफ दाखिल याचिका पर गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। तेजस्वी की इस अर्जी पर जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा की बेंच सुनवाई करेगी।
तेजस्वी यादव ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर उनके खिलाफ सीबीआई के समन को रद्द करने की मांग की है। कोर्ट में दखिल याचिका में कहा गया है कि जब वह पटना में रह रहे हैं, तो उन्हें सीबीआई दिल्ली में समन जारी कर रही है।
कोर्ट में दाखिल अर्जी में तेजस्वी ने कहा है कि सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस केवल स्थानीय अधिकार क्षेत्र में ही जारी किया जा सकता है। सीबीआई उन्हें दिल्ली में पेश होने के लिए नोटिस जारी कर कानून का घोर उल्लंघन कर रही है।
याचिका में कहा गया है कि उन्होंने सीबीआई से वर्तमान बिहार विधानसभा सत्र के खत्म होने तक का समय मांगा है। वो तीन बार सीबीआई से यह अनुरोध कर चुके हैं। तेजस्वी ने अर्जी दाखिल कर कहा है कि चूंकि नवनियुक्त डिप्टी सीएम के तौर पर सत्र में शामिल होना उनका दायित्व है। इस अहम मामले में कल ही दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।