वेटनरी कॉलेज में वार्षिक खेलकूद के समापन पर VC की घोषणा, बनेगा फोर लेन ट्रैक

झारखंड खेल
Spread the love

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की इकाई वेटनरी कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद आखेट- 2023 बुधवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह में कुलपति (VC) डॉ ओंकार नाथ सिंह ने छात्रों को जीवन में सफल होने के लिए हर क्षेत्र में सदैव प्रतिस्पर्धी बनने रहने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों में खेल के प्रति उत्साह एवं उर्जा को देखते हुए वेटनरी कॉलेज मैदान में फोर लेन ट्रैक बनाने की घोषणा की। विभिन्न खेल स्पधाओं के विजेताओ को मैडल, ट्राफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

मौके पर झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन (एथलेटिक्‍स) के कोषाध्यक्ष मधुकान्त पाठक ने खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताया। देश एवं प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में बढ़िया खेल मैदान पर जोर दिया।

समारोह का संचालन खेल प्रभारी (वेटनरी) डॉ प्रवीण कुमार एवं धन्यवाद डॉ आलोक कुमार पाण्डेय ने दी। मौके पर श्रीमती शैल सिंह, डॉ एमके गुप्ता, डॉ जगरनाथ उराँव, डॉ राजू प्रसाद, डॉ नंदिनी कुमार, मृतुन्जय सिंह सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।

आउटडोर स्पोर्ट्स में वॉलीबॉल बालक एवं बालिका वर्ग का ख़िताब तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने जीता। फुटबॉल स्पर्धा का ख़िताब पीजी छात्रों ने जीता, जबकि यूजी इनटर्न छात्र उपविजेता रहें। क्रिकेट बालक वर्ग स्पर्धा पीजी छात्रों ने जीती। तृतीय वर्ष के छात्र रनरअप रहे। क्रिकेट बालिका वर्ग का ख़िताब यूजी इनटर्न छात्राओं ने जीता और द्वितीय वर्ष की छात्रा रनरअप रहीं। बास्केटबॉल स्पर्धा के बालक एवं बालिका वर्ग का ख़िताब तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने जीता।

इंडोर स्पोर्ट्स में टेबल टेनिस बालक वर्ग के विजेता डॉ अभिषेक मुर्मू एवं उपविजेता डॉ शुभम और बालिका वर्ग की विजेता श्रृष्टि स्वराज और उपविजेता नम्रता कुमारी रहीं। बैडमिंटन बालक वर्ग का ख़िताब डॉ शुभम ने जीता, मो आरिफ अली उपविजेता रहें। इस स्पर्धा में बालिका वर्ग का ख़िताब आकांक्षा सिंह ने जीता, नम्रता कुमार उपविजेता रहीं। चैस के बालक वर्ग के विजेता संजीत कुमार एवं बालिका वर्ग की विजेता एसएस केरकेट्टा रहीं। जबकि कैरम बोर्ड बालक वर्ग के विजेता पवन कुमार और बालिका वर्ग की विजेता सुलेखा कुमारी रहीं। 

ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में 100 मीटर बालक एवं बालिका दौड़ स्पर्धा के विजेता डॉ सुभम कुमार एवं जया भारती रही। 200 मीटर बालक एवं बालिका दौड़ स्पर्धा का ख़िताब एसपी बिस्वाल एवं जया भारती ने जीता। 400 मीटर बालक एवं बालिका दौड़ स्पर्धा का ख़िताब रिमिल बोदरा एवं स्मृति सिंह ने जीता। जबकि 800 मीटर बालक एवं बालिका दौड़ स्पर्धा को रिमिल बोदरा एवं जया भारती ने जीता।

शॉटपुट बालक वर्ग में डॉ सुभम एवं बालिका वर्ग में अन्नी कुमारी, डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में गगन एवं बालिका वर्ग में दीप्ती गाड़ी, स्लो साइकिलिंग बालक वर्ग में सत्येन्द्र चौधरी एवं बालिका वर्ग में स्मृति स्नेहा ने प्रथम स्थान हासिल किया। महिलाओं का म्यूजिकल चेयर की विजेता श्रीमती शैल सिंह रही। टग ऑफ़ वार स्पर्धा को छात्रों ने जीता।