नई दिल्ली। आपको सरकारी नौकरी की तलाश है, तो यह खबर आपके काम की है. अगर आपने ग्रेजुएशन किया हुआ है और एक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी में जॉब पाने का शानदार मौका है. एलआईसी में देश भर में 9300 से अधिक भर्तियां निकली हुई हैं. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना आवेदन जमा करा लें.
बता दें कि एलआईसी ने नोटिफिकेशन जारी कर अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफीसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर मंगाए गए हैं. कुल 9394 वैकेंसी निकाली गई है. ध्यान दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 है.
ये कर सकते हैं आवेदन
किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं, या फिर भारतीय बीमा संस्थान मुंबई से फेलोशिप करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं.
ये है चयन प्रक्रिया
प्रीलिम्स, मेंस एवं इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवार पदों के लिए चयनित किए जाएंगे. जिसके तहत प्रारंभिक परीक्षा 12 मार्च को एवं मुख्य परीक्षा 8 अप्रैल को होगी.