वार्ड सदस्यों का विकास कार्य में घटिया सामग्री के इस्‍तेमाल का आरोप, जांच की मांग

बिहार देश
Spread the love

राजेश कुमार मिश्रा

गया। बिहार के गया जिले के कोच प्रखंड की कांवर पंचायत के वार्ड सदस्य और उपमुखिया ने मुखिया पर मनमानी करने का आरोप लगाया। विकास कार्य में घटिया सामग्री के निर्माण का आरोप लगाया। वरीय अधिकारियों से जांच कराने की मांग की।

जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पंचायत में कांवर सूर्य मंदिर पर तालाब में घाट का निर्माण हो रहा है। चंदैनी ठाकुर बारी से कारू राम के घर तक पीसीसी पथ बन रहा है। ग्राम प्रधाना में कामदेव यादव के घर से भोला यादव के मकान तक पीसीसी पथ और कांवर में नंदकुमार यादव के मकान से बसंत यादव के मकान तक पीसीसी का निर्माण, पड़रावा सूर्य मंदिर में नदी घाट पर निर्माण हो रहा है। इस कार्य में घटिया सामग्री लगाई जा रही है।

सभी वार्ड सदस्यों ने जिला पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी कोंच, प्रखंड विकास पदाधिकारी कोंच, पंचायती राज पदाधिकारी कोच, टेकारी के विधायक डॉ अनिल कुमार को ज्ञापन सौंपा है। हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे वार्ड सदस्यों में आक्रोश है। उन्‍होंने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं की गई तो सभी अपना इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।