indian-railway

इन ट्रेनों में सफर करना होगा आसान, लगेंगे अतिरिक्त कोच

झारखंड
Spread the love

रांची। यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें। उनकी सुविधा को देखते हुए हटिया–एरणाकुलम– हटिया धरती आबा एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्‍त कोच लगाए जाएंगे। ये कोच अस्थायी रूप से लगेंगे।

इन ट्रेनों में लगेंगे कोच

ट्रेन संख्या 22837 हटिया–एरणाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस में 6 फरवरी, 2023 से 27 मार्च, 2023 तक वातानुकूलित 3-टियर के 2 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

ट्रेन संख्या 22838 एरणाकुलम–हटिया धरती आबा एक्सप्रेस में 8 फरवरी, 2023 से 29 मार्च, 2023 तक वातानुकूलित 3-टियर के 2 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।