इलाहाबाद और मद्रास उच्‍च न्‍यायालय में ये अधिवक्‍ता बने जज

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्‍ली। इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय और मद्रास उच्‍च न्‍यायालय में जजों की नियुक्ति की गई है। इसकी मंजूरी राष्‍ट्रपति ने दे दी। उनका कार्यकाल दो साल का होगा।

राष्ट्रपति ने अधिवक्‍ताओं प्रशांत कुमार, मंजीवे शुक्ला और अरुण कुमार सिंह देशवाल को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। ये नियुक्तियां उनके द्वारा कार्यालय का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी होंगी।

अधिवकता वेंकटचारी लक्ष्मीनारायणन को मद्रास उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति उनके द्वारा कार्यालय का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी होगी।