पर्यावरण संरक्षण के प्रति फिरायालाल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। फिरायालाल पब्लिक स्कूल (रांची) के विद्यार्थियों के लिए 8 फरवरी को बहुत कुछ सीखने का दिन रहा। हायडेनमेट सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर भास्करन रंगराजन ने बच्चों के साथ इन्टरेक्टिव सेशन किया, जो पर्यावरण संरक्षण पर आधारित था।

इस हायडेनमेट प्रोग्राम के माध्यम से विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदा (आंधी-तूफान, बिजली, वज्रपात) जैसी गतिविधियों को सेंसर्स और डाटा एनलाइसिस के विश्लेषण के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। फिरायालाल पब्लिक स्कूल ग्लोबल अर्थ नेटवर्क प्रोग्राम से इनरोल्ड है।

ग्लोबल नेटवर्क नासा द्वारा प्रायोजित एक ऐसी संस्था है, जो प्राकृतिक आपदा प्रबंधन से बच्चों को जागरूक करती है। इसके क्लास रूम प्रोग्राम से विद्यार्थियों को एक्सपेरियेंशल लर्निंग मैटेरियल्स उपलब्ध कराये जाते हैं, जो एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित होते हैं। कई शैक्षणिक गतिविधियां और रिसर्च प्रोजेक्ट भी कंडक्ट कराये जाते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा, सेक्शन इंचार्ज श्रीमती प्रेरणा एवं श्रीमती हनीत एवं स्कूल को-ऑर्डिनेटर श्रीमती अंचन केसरी और सभी शिक्षक मौजूद थे।