सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्‍थान ने लगाया मेडिकल कैंप, प्रोटीनयुक्‍त आहार भी बांटे

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-3 (रांची) ने सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) के तहत रांची जिले के खलारी ब्‍लॉक के जोभिया गांव में में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प-सह-प्रोटीन युक्त आहार वितरण का आयोजन किया। इसमें करीब 322 ग्रामीणों की चिकित्‍सकीय जांच की गई।

मेडिकल कैम्प में सीएमपीडीआई के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओम प्रकाश ने 322 ग्रामीणों एवं आसपास की निवासियों का चिकित्सीय जांच की। लगभग 200 ग्रामीणों की रक्त जांच की गयी। जांच के बाद ग्रामीणों को उपयुक्त एवं स्वाथ्यवर्द्धक दवा नि:शुल्क दिया गया। इसके साथ ही करीब 200 ग्रामीणों एवं आसपास के निवासियों के बीच प्रोटीनयुक्त आहार का वितरण भी किया गया।

इस मौके पर ग्राम के मुखिया श्रीमती पुतुल देवी, सीएसआर के नोडल अधिकारी शैलेश चंद्रा, ड्रिलिंग कैम्प के स्थानीय अधिकारी आशीष देब एवं राजवर्द्धन लाल,  पारा मेडिकल स्टाफ राजश्री, अमित कुमार, अक्षय कुमार सिंह, यूनियन के प्रतिनिधि विजय कुमार, सुशील मुर्मू, अनिल तिग्गा उपस्थित थे।