पेट्रोल-डीजल हो सकता है सस्ता, सरकार उठा रही है ये कदम

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच राहत भरी खबर आ रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा, तो आम लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर एक बार फिर राहत मिल सकती है। ये हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि भारत सरकार फ्यूल पर टैक्स कम करने के मूड में है। अगर ऐसा होता है, तो मई 2022 के बाद पहली बार होगा, जब सरकार के किसी कदम की वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम कम होंगे।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मुद्रास्फीति पर कंट्रोल के लिए सरकार फ्यूल पर टैक्स कटौती कर सकती है। हालांकि, एक सूत्र ने कहा कि फरवरी के मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि भारत की खुदरा मुद्रास्फीति की दर दिसंबर में 5.72% से बढ़कर जनवरी में 6.52% पर पहुंच गई। यह रिजर्व बैंक के लक्ष्य से ज्यादा है।

एक सूत्र ने कहा, “खाद्य मुद्रास्फीति बढ़े रहने की आशंका है। वहीं, दूध, मक्का और सोया तेल की कीमतें निकट भविष्य में मुद्रास्फीति की चिंता बढ़ा रही हैं। सरकार मक्का जैसे उत्पादों पर आयात शुल्क में कटौती करने पर विचार कर रही है। वहीं, फ्यूल पर टैक्स भी फिर से कम किया जा सकता है।” हालांकि, इस मामले पर रॉयटर्स के सवालों का वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक ने अभी जवाब नहीं दिया है।

बता दें कि हाल के महीनों में वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में कमी और स्थिरता आई है, लेकिन तेल कंपनियों ने कम आयात लागत का भार उपभोक्ताओं या उन कंपनियों पर नहीं डाला है जो पिछले नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर रही हैं। बता दें कि भारत अपनी जरूरत का दो तिहाई से ज्यादा तेल आयात करता है।