रांची पहुंचे झारखंड के नवनियुक्‍त राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्‍णन

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन 17 फरवरी को रांची पहुंचे। वह 18 फरवरी को पद संभालेंगे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

सीपी राधाकृष्णन ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजकीय अतिथिशाला जाने के क्रम में बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

जानकारी हो कि राष्‍ट्रपति ने देश के 13 राज्‍यों के राज्‍यपाल का पिछले दिनों तबादला कर दिया था। इस क्रम में झारखंड के राज्‍यपाल रहे रमेश बैस को महाराष्‍ट्र का राज्‍यपाल बनाया गया। झारखंड की कमान सीपी राधाकृष्‍णन को सौंपा।