
मुंबई। बॉलीवुड से फिर बुरी खबर आ रही है। बॉलीवुड अभिनेता जावेद खान अमरोही का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने करीब 150 फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई।
इसके अलावा उन्होंने टीवी की दुनिया में भी तरह-तरह के किरदार निभाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय अभिनेता सांस लेने की बीमारी से पीड़ित थे और पिछले एक साल से बिस्तर पर थे।
जावेद खान को सांताक्रूज के सूर्या नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां उनके दोनों फेफड़े फेल हो जाने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके अचानक चले जाने से सिनेमा जगत में शोक की लहर है। अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने शोक व्यक्त करने के लिए फेसबुक पर लिखा, “विनम्र श्रद्धांजलि जावेद खान सर। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, वरिष्ठ कलाकार, इप्टा के सक्रिय सदस्य।”
जावेद खान अमरोही को 2001 की फिल्म ‘लगान’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। इसके अलावा ‘अंदाज अपना अपना’ और ‘चक दे इंडिया’ में भी उनके अभिनय की काफी सराहना हुई थी। जावेद खान ने टीवी सीरियल ‘मिर्जा गालिब’ में भी काम किया था। उन्होंने जी इंस्टीट्यट ऑफ मीडिया आर्ट्स में अभिनय संकाय के रूप में भी काम किया है।
यहां बता दें कि, जावेद खान अमरोही का जन्म मुंबई में हुआ था। बॉलीवुड में सपोर्टिंग रोल के अलावा उन्होंने कैमियो भी किया। करीब 150 हिंदी फिल्मों में उनके अलग-अलग किरदारों ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ में एक पुलिस कॉन्स्टेबल की भूमिका निभाई, जिसने दर्शकों को उनके वन-लाइनर्स से प्रभावित कर दिया।