जेएसएसपीएस की प्र‍शिक्षु कैडेट अंजलि उरांव की मौत, लोहरदगा भेजा गया शव

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के खेलगांव स्थित झारखंड स्टेट्स स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) की प्रशिक्षु कैडेट अंजलि उरांव नहीं रही। शनिवार देर रात अचानक अंजलि की तबीयत अचानक खराब होने लगी। इसके बाद जेएसएसपीएस प्रबंधन उसे शीघ्र गांधीनगर केंद्रीय अस्पताल लाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

इस दुखद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अंजलि के परिजनों को भी इसकी सूचना दी जा चुकी है।

अंजलि उरांव झारखंड के लोहरदगा जिले की रहने वाली थी। जेएसएसपीएस 2018-19 के सत्र में खेल प्रशिक्षण के लिए इसका चयन हुआ था।

इस शोक संतप्त खबर से पूरा जेएसएसपीएस प्रबंधन दुखी है। प्रबंधन द्वारा जेएसएसपीएस के वरीय अधिकारी और दो वार्डन के साथ शव को लोहरदगा के लिए रवाना कर दिया गया है।

जेएसएसपीएस खिलाड़ियों के उच्च स्तर के प्रशिक्षण के लिए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड और राज्य सरकार का संयुक्त प्रयास है। इस पहल के अंतर्गत नवोदित खिलाड़ियों को नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है।