संयुक्त सचिव पहुंचे सीआईपी, लंबित डीआईबी के प्रस्‍ताव को बढ़ाने की कही बात

झारखंड
Spread the love

कांके (रांची)। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के संयुक्‍त सचिव गुलाम मुस्तफा ने 1 फरवरी, 2023 को रांची के कांके स्थित सीआईपी का दौरा किया। उन्होंने संस्थान में किए जा रहे कार्यों को देखा। जानकारी हासिल की।

दौरे के क्रम में संयुक्‍त सचिव ने पुरुष और महिला वार्ड, एफएमआरआई सेंटर,  लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। संस्थान में मौजूद सुविधाओं की सराहना की। हाल के घटनाक्रमों के लिए निदेशक की प्रशंसा की।

संयुक्‍त सचिव ने संस्थान के विकास के लिए महत्वपूर्ण व लंबे समय से लंबित पड़े डीआईबी के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने संस्थान हित में निदेशक की हर तरह की मदद की बात भी कही।