Jharkhand Education News : प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को अब Leave Management Module से ही मिलेगी छुट्टी

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • सचिव ने जारी किया आदेश, शिक्षा पदाधि‍कारियों को दी जानकारी

रांची। झारखंड के सरकारी स्‍कूलों में कार्यरत प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को Leave Management Module के माध्‍यम से ही छुट्टी मिलेगी। अन्‍य माध्‍यमों से छुट्टी का आवेदन देने पर उसे खारिज कर दिया जाएगा। इसका आदेश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने 7 फरवरी ’23 को जारी किया है। इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है।

सचिव ने जारी आदेश में लिखा है कि Leave Management Module को e-VV Application में Live कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि Leave Management Module सभी पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को छुट्टी के लिए आवेदन समर्पित करने की अनुमति देता है। छुट्टी की पात्रता से संबंधित विवरण दिखाता है। छुट्टी के अनुरोध के प्रसंस्करण और निपटान की अनुमति देता है। कर्मियों की छुट्टी इतिहास का विस्तृत विवरण प्रदान करता है।

सचिव ने निदेशित किया है कि पत्र निर्गत की तिथि से राज्य के सभी पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को मात्र Leave Management Module के माध्यम से ही छुट्टी के लिए आवेदन करते हुए अवकाश प्राप्त करना होगा। किसी भी परिस्थिति में अन्य माध्यम से आवेदित छुट्टी आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। अस्वीकृत कर दिया जाएगा।

रवि कुमार ने लिखा है कि Leave Management Module में राज्य के सभी पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के लिए अवकाश विवरण दर्ज करने का प्रावधान है। प्रतिमाह Leave Management Module में उपलब्ध अवकाश विवरणी पर विचार करते हुए ही वेतनादि भुगतान किया जाय।

सचिव ने शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से राज्य के सभी प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को इस सुविधा से खुद को परिचित करने, छुट्टी प्राप्त करने के लिए इसे अपनाने के निमित्त Leave Management Module के माध्यम से ही छुट्टी के लिए आवेदन समर्पित करने के लिए आदेश दिया जाय।