मांडर। झारखंड में गिरती कानून व्यवस्था से अपराधी बेखौफ हो गए हैं। राजधानी रांची से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित एनएच 75 पर मांडर के मिशन स्थित शंकर एंड संस ज्वेलर्स में शनिवार को दिनदहाड़े लूट की घटना को बेखौफ अपराधियों ने अंजाम दिया। हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने करीब 50 लाख से अधिक के सोने-चांदी गहने लूट लिए। लूट की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसके आधार पर मांडर पुलिस लूट को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश में जुट गयी है।
ये घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है। करीब 10 मिनट तक लूटपाट के बाद दोनों अपराधी दुकान के मालिक दो अन्य का मोबाइल लेकर आराम से बाहर निकले और बाहर खड़ी बाइक में सवार होकर फरार हो गये। मांडर थाना प्रभारी बिनय कुमार यादव ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी की तलाश में पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित इलाकों में छापेमारी भी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि नीले रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी दुकान पहुंचे थे। एक अपराधी बाइक लेकर बाहर खड़ा था, जबकि हेलमेट पहने दो अपराधी दुकान में घुसे थे। उस वक्त दुकान में दुकान के मालिक अभय सोनी और रांची से सामान लेकर आये दो अन्य व्यापारी बैठे थे। कुछ सेकेंड दुकान का मुआयना करने बाद पीला और ब्लू रंग की जैकेट पहने दोनों अपराधियों ने पिस्टल निकाल ली और गाली देते हुए मालिक से तिजोरी की चाबी मांगी।
दहशत के मारे दुकानदार ने तिजोरी खोल दी तो ब्लू जैकेट पहने अपराधी ने तिजोरी से कैश और गहने निकालने शुरू कर दिए। एक अपराधी बैग लेकर आया था। दूसरी तरफ पीला जैकेट पहने अपराधी ने डिस्प्ले में लगाए गये गहनों को निकलवा लिया। महज दस मिनट में इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी यह कहते हुए निकल गये कि अगर किसी को फोन किया तो भेजा उड़ा दिया जाएगा।
लूटपाट के दौरान कोई फेरीवाला दुकान में पहुंचा, तो अपराधी ने कहा कि बाद में आना। इस दौरान दुकान मालिक अपराधियों से गुहार लगाता रहा कि कुछ तो छोड़ दीजिए भैया, लेकिन अपराधी पूरी प्लानिंग के साथ पहुंचे थे। बार-बार धमकी दे रहे थे कि थोड़ी भी होशियारी की, जो जान चली जाएगी।