
रांची। महिलाएं हों या पुरुष, आज सभी अपने सुंदर लुक के प्रति सजग नजर आते हैं। खूबसूरत बनने की उनकी ललक को अंजाम दे रहे हैं ब्यूटी पार्लर। जब सभी खूबसूरत नजर आना चाहते हैं, तो निश्चित तौर पर ब्यूटी पार्लर और ब्यूटीशियन्स का काम भी बड़े पैमाने पर हो रहा है। यही वजह है कि ब्यूटीशियन्स की मांग तेजी से बढ़ रही है।
आज के फलते-फूलते स्वरोजगारों पर अगर नजर डालें, तो ब्यूटी पार्लर का काम उनमें अलग ही चमकता नजर आएगा। पहले माना जाता था कि महिलाओं के लिए महिला ब्यूटीशियन और पुरुषों के लिए पुरुष ब्यूटीशियन ही होना चाहिए, लेकिन बड़े शहरों और फैशन के बढ़ते ट्रेंड ने इस सीमा को बेमानी बना दिया है। लोगों की पुरानी धारणाएं टूटती जा रही हैं।
इसी कड़ी में राजधानी रांची के न्यू एरिया मोरहाबादी अपोजिट शिवम अपार्टमेंट ओल्ड टीओपी रोड में बुधवार को सिल्क टच लेडीज ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन संचालक प्रियंका गिरि ने स्वयं फीता काटकर किया।
सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में उद्घाटन के पश्चात प्रियंका ने कहा कि इस जगह में इस तरह का प्रतिष्ठान खुलने से यहां की महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा। अब उन्हें कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यहां थ्रेडिंग, ब्लीच, अनेक तरह के फेशियल, फेस पैक, हेड मसाज, बॉडी मसाज, हेयर स्टाइल, कलर और कटिंग आदि, रोलर सेटिंग, आई ब्रो, शैम्पू, मेहंदी, अनेक तरह का मेकअप, नेल केयर और इसी तरह के काम किए जाएंगे।
यहां महिलाओं को ब्यूटीशियन संबंधी सामग्री भी सस्ती दर पर उपलब्ध करायी जाएगी। मौके पर शेखर, अनिल कुमार यादव, अनिता यादव समेत कई गणमान्य महिला-पुरुष उपस्थित थे।