प्रशांत अंबष्ठ
गोमिया (बोकारो)। गोमिया थाना पुलिस ने अवैध कोयला लोड 12 चक्का ट्रक जब्त किया है। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। जब्त ट्रक को थाने ले आई। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात अवैध कोयला लदे ट्रक को हजारी मोड स्थित चंद्रिका पेट्रोल पम्प के पास से जब्त किया गया। इसमें लगभग 25 टन अवैध कोयला लोड था। पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना ले आई। कांड संख्या 15/23 भादवि 414/34 एवम 30(2) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं।
बता दें कि इन दिनों बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के कई थाना क्षेत्रों में अवैध कोयला का कारोबार चरम पर है। अवैध कोयला कारोबारी इन दिनों चांदी काट रहे हैं। जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के कारीपानी से धंधेबाज दर्जनों ट्रैक्टर से रात के अंधेरे में अवैध कोयला को बाहर खपा रहे हैं।
बोकारो जिला के आईईएल थाना क्षेत्र से सटे बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नरकी, झंडी सहित आसपास आधा दर्जन अवैध डिपो बेखौफ चलाए जा रहे हैं। अनुमंडल के बोकारो थर्मल, पैक नारायणपुर, महुआटाड़ सहित कथारा ओपी, तेनुघाट थाना सहित पेटरवार थाना क्षेत्र से चोरी छिपे अवैध कोयला का कारोबार चल रहा है।
कोयला तस्करी से नाराज पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने कहा कि पूरे राज्य में लूट मची है। कोयला लोहा के तस्कर नंगा नाच कर रहे हैं। कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होने कहा कि बोकारो जिले में कोई पुलिस अधिकार रात में फोन उठाने से भी परहेज करते हैं।