पटना। मां सिया मल्टीस्पेशलिटी एंड आर्था केयर हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी। यहां गरीब और जरूरतमंदों का फ्री इलाज किया जायेगा। बिहार की राजधानी पटना के अशोक राजपथ में हॉस्पिटल 15 फरवरी से शुरू हो रहा है।
हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और पूर्व आर्मी मैन दिलीप ने बताया कि समाज के लोगों की सेवा करने के लिए मां सिया मल्टीस्पेशलिटी एंड आर्था केयर हॉस्पिटल खोला है। अस्पताल में बहुत कम खर्च में समस्त सुविधाएं उपलब्ध है। इमरजेंसी से लेकर हर डिपार्टमेंट में हाइटेक मशीन लगाई गई है। अनुभवी डॉक्टरों की टीम एक ही जगह सबसे उन्नत मेडिकल केयर देने को तैयार है। गरीब तबके को लाभ पहुंचाने के लिए न्यूनतम दर पर इलाज किया जाएगा।
हॉस्पिटल के संरक्षक और जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डॉ एलबी सिंह ने बताया कि यह अस्पताल पटना के लिये बेहद सटीक हेल्थकेयर सुविधा लेकर आया है। यहां सभी तरह के मरीजों की हेल्थकेयर की जरूरते पूरी हो सकेंगी।
हास्पिटल की चीफ मेडिकल डायरेक्टर और समाजसेवी डॉ नम्रता आनंद ने कहा कि हम उन्नत हेल्थ केयर सुविधाएं दे रहे हैं। पटना और आसपास के मरीजों को अब इलज के लिये कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। यह अत्याधुनिक अस्पताल सभी मरीजों की जरूरतें पूरी करने के लिए खोला जा रहा है। अस्पताल में गरीब मरीजों का फ्री इलाज होगा। हर महीने में दो बार रविवार को अस्पताल की ओर से नि.शुल्क स्वस्थ्य कैंप लगाया जायेगा।