अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद मालामाल हुए युवा खिलाड़ी, BCCI देगा 40-40 लाख रुपये

देश
Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. इसी के साथ भारतीय टीम ने 5वीं बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता. जिसका अब सभी खिलाड़ियों को इनाम मिल रहा है. टाइटल जीतने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ के लिए बड़ी घोषणा की है.

BCCI सचिव जय शाह ने फाइनल में भारत की जीत के बाद ट्वीट किया, ‘अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर-19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40-40 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और सपोर्ट स्टाफ को 25-25 लाख रुपये देगा. आपने हमें गौरवान्वित किया है.’ बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाने के संबंध में सोशल मीडिया पर घोषणा की.

गांगुली ने लिखा, ‘अंडर-19 टीम के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और सेलेक्टर्स को इतने शानदार तरीके से वर्ल्ड कप जीतने के लिए बधाई. हमारे द्वारा 40 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा प्रशंसा का एक छोटा सा प्रतीक है, लेकिन उनके प्रयास इससे परे हैं. शानदार खेल.’ अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो सबसे पहले 2000 में मोहम्मद कैफ ने भारत को चैंपियन बनाया था.

2008 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम दूसरा खिताब जीतने में सफल रही. 2012 में उन्मुक्त चंद ने, 2018 में पृथ्वी शॉ ने और अब यश धुल की कप्तानी में टीम ने फाइनल जीता है.