परीक्षा टिप्‍स : सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की अंग्रेजी के पेपर की ऐसे करें तैयारी

झारखंड शिक्षा
Spread the love

मुकेश कुमार

12वीं अंग्रेजी कोर विषय में विद्याथिर्यों के पैटर्न को समझना होगा। परीक्षा में केस आधारित प्रश्‍न में डाटा का ठीक तरीके से विश्‍लेषण करना जरूरी है। इससे मल्‍टीपल च्‍वाइस प्रश्‍न (एमसीक्‍यू) बनाने में आसानी होगी। यह पूरी तरह से अनसीन से पैसेज होता है। पॉपुलेशन, हेल्‍थ आदि किसी भी क्षेत्र से जुड़ा पैसेज दिया जाएगा, जो रीडिंग भाग के तहत आता है। इसमें 20 अंक के प्रश्‍न पूछे जाएंगे। इसमें कॉम्प्रिहेंसिव और वोकैबलरी भी रहेगा।

सभी चैप्‍टर से प्रश्‍न पूछे जाऐंगे

इसके अलावा 12वीं की परीक्षा में सभी चैप्‍टर का अभ्‍यास करना जरूरी है। शार्ट आंसर या लॉन्‍ग आंसर मिलाकर लगभग सभी चैप्‍टर से प्रश्‍न पूछे जाऐंगे। लेखन संबंधी प्रश्‍नों में प्रारूप, विषय वस्‍तु, और अभिव्‍यक्ति (शब्‍द संगठन और भाषा की शुद्धता) के लिए लगातार अभ्‍यास करते रहें।

साहित्‍य संबंधित प्रश्‍नों के लिए कहानी या कविता के लेखन, शीर्षक, मानक बिंदुओं और साहित्यिक अलंकारी का समुचित अध्‍ययन कर बार-बार लिखना चाहिए।

सही शब्‍दों का उचित स्‍थान पर प्रयोग जरूरी

साहित्‍य की परीक्षा में शब्‍दों के प्रयोग से सचेत रहना चाहिए। सही शब्‍दों का उचित स्‍थान पर प्रयोग करना जरूरी है। इससे अच्‍छे अंक मिलेंगे। किसी एक प्रभाग के प्रश्‍नों को एक साथ ही उत्‍तर देने पर भी ध्‍यान देना चाहिए। इससे वीक्षक को आसानी होती है। विद्यार्थी अच्‍छे अंग ला सकते हैं।

छात्र तनाव से दूर रहें। घबराहट और तनाव पर काबू रखें। धैर्यपूर्वक परीक्षा की तैयारी में लग जाएं। एनसीईआरटी की पुस्‍तक पर ही फोकस करें।

परीक्षा से इन चैप्‍टर को हटाया गया

अंग्रजी कोर विषय से 12वीं बोर्ड की परीक्षा से कुछ चैप्‍टर को हटा दिया गया है। जिन चैप्‍टर को हटाया गया है उसमें पोएम–एन एलिमेंट्री स्‍कूल क्‍लास रूम इन ए स्‍लम, शूड विजार्ड हिट मोमरी और इवेंस ट्राइस एन ओ लेवल शामिल है। कक्षा में बच्‍चों को सिलेबस की पूरी जानकारी दी जाती है। हटाए गए पाठ के बारे में भी बता दिया गया है।

शब्‍दों का सही चयन करें

अंग्रेजी भाषा के पेपर में शब्‍दों के सही चयन, शब्‍द सीमा का ध्‍यान रखते हुए अच्‍छे ढंग से योग्‍यता आधारित प्रश्‍नों की सही वर्तनी रखते हुए समुचित उत्‍तर देंगे तो उन्‍हें अच्‍छे अंक मिलेंगे।

एक नजर में

कुल अंक की परीक्षा

कुल अंक की परीक्षा100
सैद्धांतिक मूल्‍यांकन80
आंतरिक मूल्‍यांकन20
प्रश्‍न पूछे जाएंगे35

3 भाग में बांटा

रीडिंग पार्ट20 अंक
राईटिंग पार्ट20 अंक
लिट्रेचर पार्ट40

प्रश्‍न पैटर्न

एमसीक्‍यू36 अंक
शॅार्ट आंसर टाइप14 अंक
लांग आंसर टाइप30 अंक
मुकेश कुमार

(लेखक : केन्‍द्रीय विद्यालय, सीसीएल, रांची के वरीय स्‍नातकोत्‍तर शिक्षक (अंग्रेजी) हैं।)