नई दिल्ली। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखता है. इसी कड़ी में माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किसी वरदान से कम नहीं है. पहले जहां इस सफर में 12 से 13 घंटे लग जाते थे, वहीं भारत की यह लग्जरी ट्रेन यह दूरी 8 घंटे में ही तय कर लेती है.
इसमें समय तो कम लगता ही है, साथ ही यात्रियों को शानदार सुविधाएं भी मिलती हैं. जिससे उनका सफर सुहाना हो जाता है. यही नहीं यात्रियों को उनकी क्लास के अनुसार नाश्ते से लेकर डिनर तक का भी इंतजाम किया गया है.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में अब रेलवे ने केटरिंग की सुविधा को ऑप्शनल कर दिया है. इसका मतलब है कि टिकट बुकिंग करते समय अब यात्री को अनिवार्य रूप से खाना भी बुक नहीं करना पड़ता. वह चाहे तो खाने लेने से इंकार कर सकता है. ऐसा करने पर टिकट सस्ता भी मिलेगा और ट्रेन की हर सुविधा का लाभ भी उठा पाएंगे. बस आपको खाने की सुविधा से वंचित रहना होगा.
अगर आप ने टिकट बुक करते ही खाना बुक नहीं किया है, तो भी ट्रेन में आप यात्रा के समय चाय, नाश्ता या डिनर ऑर्डर कर सकते हैं. लेकिन, ऐसा करने पर आपको ज्यादा रुपये देने होंगे. जहां टिकट के साथ ही खाने की प्री बुकिंग करने पर नाश्ते के 155 रुपए देने होते हैं, वहीं बाद में ट्रेन में नाश्ता ऑर्डर करने पर आपको 205 रुपये देने होंगे. इस तरह 50 रुपये ज्यादा लगेंगे. ऐसे ही आपको अन्य आइटम पर ज्यादा दाम चुकाने होंगे. इसलिए अगर आप सफर के दौरान खाना चाहते हैं, तो आपको टिकट बुक करते समय ही खाने की प्री बुकिंग करा लेनी चाहिए. इससे आपके पैसे बचेंगे.
चेयरकार में सफर के दौरान आपको 364 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 415 रुपये देने पड़ेंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर के दौरान चाय की कीमत 15 रुपए है. सुबह का नाश्ता चेयरकार में यात्रा करने पर 122 रुपए का पड़ेगा और एक्जीक्यूटिव चेयरकार की यात्रा पर 155 रुपए का होगा. शाम की चाय और स्नैक्स चेयरकार में 66 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास में 105 रुपए. दोपहर या रात का खाना एक्जीक्यूटिव चेयरकार में 244 रुपए में और चेयरकार में 222 रुपए में दिया जाता है.
नई दिल्ली से कटरा जाने के लिए चेयरकार का किराया 1630 रुपए है. इसमें 1120 रुपए बेस फेयर है. 40 रुपए रिवर्जेशन चार्ज, 45 सुपरफास्ट चार्ज और 61 रुपए GST लगती है. एक्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 3015 रुपए है. मूल किराया 2337 रुपए है. इस पर 60 रुपए रिजर्वेशन चार्ज, 75 रुपए सुपरफास्ट चार्ज है और 124 रुपए GST लगता है.
चेयर कार में चाय, कॉफी, ग्रीन टी, लेमन टी के ब्रांडेड डाइजेस्टिव बिस्कुट भी सर्व किए जाते हैं. नाश्ते में भरवां परांठा, सब्जी कटलेट, दही, अचार, उपमा, पोहा सहित कई पकवान दिए जाते हैं. लंच और डिनर में कश्मीरी पुलाव, कई प्रकार की दालें पनीर की वैरायटी सहित कुछ और व्यंजन भी दिए जाते हैं. शाम के नाश्ते में सूखी कचौरी या समोसा, पनीर सैंडविच, लस्सी या फ्लेवर्ड मिल्क और ग्रीन टी/लेमन टी व चाय कॉफी सर्व की जाती है.
एग्जीक्यूटिव चेयर कार में नाश्ते में दूध और चीनी के साथ कॉर्नफ्लेक्स/ओट्स, भरवां परांठा, कटलेट, ब्रांडेड दही, उपमा, पोहा, कुलचा छोले पनीर के साथ सैंडविच, केक और जूस दिया जाता है. लंच और डिनर के लिए, टमाटर का सूप या मिक्स वेज सूप या स्वीट कॉर्न सूप, कश्मीरी पुलाव, कई प्रकार की दाल, पनीर सहित बहुत सारे व्यंजन परोसे जाते हैं.