रुग्ण वृक्षों के उपचार के लिए ट्री एंबुलेंस की शुरुआत करेगी सीसीएल

झारखंड
Spread the love

  • वन एवं वन्य जीव संरक्षणके लिए कंपनी ने किए दो समझौते

रांची। सेन्‍ट्रल कोलफील्‍डस लिमिटेड (सीसीएल) ने वन एवं वन्य जीव’ संरक्षण के लिए 24 फरवरी को दो समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। सीसीएल ने होप एंड एनिमल ट्रस्ट और आयुष्मति एजुकेशन एंड सोशल सोसाइटी के साथ समझौते किए।

पहले समझौते ज्ञापन में घायल जानवरों के बचाव एवं उपचार के लिए 24×7 एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त घायल जानवरों के पुनर्वास और लोगों के बीच ‘रेबीज रोग’ से बचाव संबंधित जागरुकता फैलाई जाएगी। इस पूरे अभियान में सीसीएल द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत 37.44 लाख व्यय किया जाएगा।

दूसरे समझौते में सीसीएल द्वारा संचालन क्षेत्र में 51 लाख रुपए की लागत से रुग्ण वृक्षों के उपचार के लिए ट्री एंबुलेंस की शुरुआत की जाएगी।