नई दिल्ली। मोदी सरकार के आखिरी बजट से हर वर्ग को काफी उम्मीदें थीं। बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए सेविंग स्कीम्स से जुड़े कई अहम एलान किए हैं। इसी कड़ी में सीनियर सिटीजन को भी राहत दी गई है।
सरकार ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) की अधिकतम डिपॉजिट लिमिट को बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया है, जो पहले 15 लाख रुपये थी। कहने का मतलब ये है कि अब सीनियर सिटीजन अपने डिपॉजिट को दोगुना कर सकते हैं। यहां बता दें कि इस योजना के तहत सरकार 8% ब्याज देती है। इसके तहत डिपॉजिटर्स 5 साल की मैच्योरिटी अवधि के बाद तीन साल की एक और अवधि के लिए विस्तार कर सकते हैं।
वहीं, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम को सिंगल अकाउंट के लिए 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट्स के लिए 15 लाख रुपये कर दिया गया है। वित्त मंत्री ने 2 साल की अवधि के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) का प्रस्ताव दिया है। यह महिलाओं को आंशिक निकासी सुविधा के साथ दो साल के लिए 7.5% ब्याज पर 2 लाख रुपये की जमा सुविधा प्रदान करेगा
सरकार का आखिरी पूर्ण बजट: आपको यहां बता दें कि ये नरेंद्र मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आजाद भारत में लगातार पांच बजट पेश करने वालीं पांचवीं मंत्री हैं। उनके अलावा लगातार पांच बजट और बजट भाषण देने वाले नेताओं में अरुण जेटली, पी. चिदंबरम, यशवंत सिन्हा, मनमोहन सिंह और मोरारजी देसाई हैं।