BIG NEWS: टेरर फंडिंग के खिलाफ इन 8 राज्यों के 70 से ज्यादा जगहों पर छापा, कई हथियार बरामद

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। मंगलवार की सुबह टेरर फंडिंग केस में एएनआई का एक्शन जारी है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी 8 राज्यों के 70 से अधिक जगहों पर छापेमारी कर रही है। सभी छापेमारी गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकाने पर हुई है।

एजेंसी की छापेमारी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में जारी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेड में एनआईए को कई हथियार मिले हैं।

एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक एनआईए (NIA) की टीम गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में केन्द्रीय एजेंसी की ओर से पंजाब में 30 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की जा रही है। बता दें कि एनआईए की ओर से गैंगस्टर नेटवर्क पर यह चौथे दौर की छापेमारी है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक NIA की टीम पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा यह कार्रवाई गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ दर्ज एक मामले को लेकर की जा रही है।