मुंबई में अब खाना अख़बार में लपेटने पर रोक, जानिए वजह

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। जब भी हम कुछ बाहर से खाने की चीज लेते हैं तो अक्सर दुकानदार उन चीजों को अख़बार में लपेटकर दे देते हैं, लेकिन मुंबई में अब ऐसा नहीं किया जा सकेगा।

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने मुंबई में दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी वालों, मिठाई की दुकानों और बेकरी मालिकों को फूड आइटम को लपेटने के लिए अख़बार का इस्तेमाल नहीं करने के सख्त निर्देश दिए हैं। एफडीए ने निर्देश दिया है कि अखबार में इस्तेमाल की जाने वाली स्याही खतरनाक है। इस तरह से खाना पार्सल करना सेहत के लिहाज से खतरे की एक बड़ी घंटी है।

एफडीए के मुताबिक, जब गर्म खाना अखबार में लपेटा जाता है तो अखबार की स्याही खाने में लग जाती है, तब लोग lead naphthylamines, aromatic carbon जैसे कई हानिकारक केमिकल खाने के साथ मिल जाते हैं और हमारे पेट में चले जाते हैं, इससे दिल, फेफड़े, लिवर और कई दिमागी बीमारियों का ख़तरा बढ़ जाता है। इसलिए एफडीए ने दुकानदारों को अखबार की जगह दूसरा विकल्प तलाशने को कहा है।