रांची। सीसीएल के खनन क्षेत्र के आसपास रहने वाल गरीब परिवार सीसीएल के गांधीनगर केंद्रीय अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज करा सकते हैं। यह अस्पताल रांची के कांके रोड स्थित सीसीएल की गांधीनगर कालोनी में स्थित है।
अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा हर प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का उपचार किया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाता है।
सीसीएल के गांधीनगर अस्पताल में रेफर किये गये मरीजों का इलाज किया जाता है। इसके अतिरिक्त सभी लोगों को नि:शुल्क आपातकालीन सेवाएं भी प्रदान की जाती है।
केंद्रीय गांधीनगर अस्पताल सीसीएल का शीर्ष अस्पताल है। लगभग 200 बेड के इस हॉस्पिटल में सभी प्रकार के विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध है। यह अस्पताल ना केवल सीसीएल कर्मियों और उनके आश्रितों का, बल्कि परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के लोगों का भी उपचार करता है।
सीसीएल के सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत केंद्रीय अस्पताल गांधीनगर द्वारा नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। इसमें नि:शुल्क परामर्श, जांच और दवाओं का वितरण किया जाता है।
ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में अस्पताल द्वारा सुदूर क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों के लिए डिजिटल डिस्पेंसरी के तहत टेलीमेडिसिनल सेवाएं भी प्रदान की जा रही है।