
रांची। अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल रनिंग गोल्ड कप टूर्नामेंट का चैंपियन ईस्ट रेलवे समस्तीपुर रहा। उसने फुटबॉल क्लब हुलहुंडू को फाइनल मैच में शिकस्त दी। मैच के मुख्य अतिथि पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विशिष्ट अतिथि झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य थे।
अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल स्पोर्ट्स फाउंडेशन इरबा की ओर से इरबा मैदान में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को हुआ। इसमें ईस्ट सेंटर रेलवे समस्तीपुर बिहार ने फुटबॉल क्लब हुलहुंडू रांची को ट्राइबेकर में 6-5 से हरा दिया।
दोनों टीम तय 90 मिनट के खेल में कोई गोल नहीं कर सकी। दोनों टीमों ने अच्छे शॉट खेले। बिहार ने दबाव बनाया, परंतु गोल करने में नाकाम रही। बिहार की टीम के दो खिलाड़ी को पीला कार्ड रेफरी शाहिद परवेज द्वारा दिखाया गया।
विजेता बिहार की टीम को गोल्ड ट्रॉफी और नकद डेढ़ लाख का पुरस्कार दिया गया। उपविजेता हुलहूंडू को गोल्ड ट्रॉफी और एक लाख नकद पुरस्कार दिया गया।
फाइनल मैच में बेस्ट मिडफील्डर ललित कश्यप, डिसिप्लिन टीम नेपाल की टीम, मैन ऑफ द मैच फाइनल इरफान, गोलकीपर बेस्ट डिफेंडर मनजीत करमाली, बेस्ट गोलकीपर टूर्नामेंट सीरीज मैन ऑफ द मैच जीवन मुंडा, यूनिक प्लेयर टूर्नामेंट सीरीज बबलू कश्यप को दिया गया।
मैच में स्पोर्ट्स फाउंडेशन रांची के अध्यक्ष अनवार अहमद अंसारी, गुलाम रब्बानी, सचिव झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन सईद अहमद अंसारी, मंजूर अहमद अंसारी, जेएमएम नेता मुश्ताक आलम, हाजी इकबाल अंसारी, जमील अख्तर, नसीम अहमद, फिरोज अहमद अंसारी, आफताब आलम, फहीम अंसारी, मुज्तबा अंसारी, मतिउर्रहमान, इनाम अंसारी आदि उपस्थित थे।