- जिला प्रशासन ने पर्यटन विभाग को भेजी सभी तीर्थ यात्रियों की सूची
रांची। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत रांची जिले से 60 तीर्थयात्री अजमेर शरीफ, आगरा और फतेहपुर सिकरी की यात्रा करेंगे। रांची जिला प्रशासन ने टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को सभी तीर्थयात्रियों की सूची भेज दी है। इनमें 55 तीर्थयात्री और उनके 5 सहयोगी सहित कुल 60 तीर्थ यात्री हैं।
बीपीएल श्रेणी के लाभुक
राज्य सरकार द्वारा बीपीएल श्रेणी के लाभुकों को तीर्थ यात्रा कराई जा रही है। पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत इस साल फरवरी में लाभुकों को तीर्थ यात्रा कराने का निर्णय लिया है। इसे लेकर बीपीएल लाभुकों से आवेदन 25 जनवरी तक मांगा गया था।
दो साल बाद मिलेगा लाभ
राज्य सरकार ने इसके लिए आइआरसीटीसी से एमओयू किया है। इस योजना के तहत किसी भी बीपीएल लाभुक को एक बार झारखंड राज्य में स्थित तीर्थ स्थलों और एक बार झारखंड राज्य के बाहर स्थित तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने का प्रावधान है। इस यात्रा योजना का एक बार लाभ उठाने के बाद दो वर्ष की अवधि के बाद ही दूसरी बार योजना का लाभ मिल सकेगा।