आयरन की गोली खाने के बाद इस स्कूल के 41 बच्चे बीमार, अभिभावक कह रहे ये बात

मध्य प्रदेश देश
Spread the love

मध्य प्रदेश। बड़ी खबर मध्य प्रदेश के नेपानगर क्षेत्र से आ रही है। यहां माध्यमिक शाला अंबाड़ा में मंगलवार दोपहर आयरन की गोलियां खाने के बाद 41 बच्चे बीमार हो गए। उन्हें तेज पेट दर्द और मरोड़ की शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन, पुलिस व अन्य लोगों के सहयोग से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिविल सर्जन डा. प्रदीप मोजेस ने बताया कि भर्ती कराए गए बच्चों में से पांच बच्चों की हालत ज्यादा खराब है। शेष बच्चे सामान्य हैं। सभी का इलाज किया जा रहा है। अब तक बच्चों के बीमार होने की असली वजह सामने नहीं आई है।

दूसरी ओर विद्यार्थियों के अभिभावक आयरन के साथ एक अन्य गोली खिलाने की बात कह रहे हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इससे इनकार किया है। स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि वे हमेशा आयरन की गोलियां विद्यार्थियों को खिलाते हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब बच्चों का स्वास्थ्य खराब हुआ है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर स्कूल के विद्यार्थियों को आयरन की गोलियां बांटी गईं थीं। इसके कुछ देर बाद दोपहर करीब तीन बजे से उनका स्वास्थ्य खराब होना शुरू हो गया। धीरे-धीरे अन्य बच्चे भी पेट दर्द की शिकायत करने लगे।

 

सूचना मिलने पर नेपानगर थाना प्रभारी एपी सिंह पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंचे और एम्बुलेंस, पुलिस वाहन व एक निजी स्कूल की बस बुलाकर बीमार बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया। बच्चों के बीमार होने के बाद बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंच गए थे।

वे शिक्षकों पर गलत दवा खिलाने का आरोप लगा रहे थे। जिससे कुछ देर के लिए स्कूल के शिक्षक भी डर गए थे। फिलहाल सभी बच्चों का इलाज चल रहा है और उन्हें खतरे से बाहर बताया गया है।