कुतुबुद्दीन
बारियातु (लातेहार)। लातेहार जिले के बारियातु प्रखंड के तीन विद्यालयों में रविवार को शिक्षकों के पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इन स्कूलों में मध्य विद्यालय बारियातु, अपग्रेड उच्च विद्यालय टोंटी और फुलसु शामिल हैं।
बारियातु मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परिसर में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण का शुभारंभ पर्वेक्षक आयुष चिकित्सक के डॉ नौशाद आलम, योग प्रशिक्षक अंजलि कुमारी, स्वास्थ्य विभाग के संदीप कुमार, शिक्षक मीरा कुमारी, ललीता श्रीवास्तव, विश्वरूप सिंघा, बाबुलाल कुजुर ने संयुक्त रूप से बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद आयुष चिकित्सक आलम ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
आलम ने कहा कि गलत खानपान एवं शारीरिक क्रिया की कमी के कारण पूरा विश्व गैर संचारी बीमारियों से ग्रस्त होते जा रहा है। ब्लड प्रेशर, शुगर, किडनी, हृदय रोग जैसी अनेकों बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार के आयुष निदेशालय द्वारा प्रखंड के कक्षा 6 से 12 तक के सभी सरकारी शिक्षकों को पांच दिवसीय योग का प्रशिक्षण तीन सेंटर के माध्यम से दिया जा रहा है। मध्य विद्यालय बारियातु में 25, अपग्रेड उच्च विद्यालय टोंटी में 27 और फुलसु में 25 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षक अंजलि कुमारी ने सभी शिक्षकों को योग से होने वाले फायदे की जानकारी दी। कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण लेकर अपने-अपने विद्यालय के छात्रों को योग सिखायेंगे। इससे बच्चों का दिमाग स्वास्थ्य रहेगा। योग करने से बीमारियों से छुटकारा मिलता है। टोंटी उच्च विद्यालय परिसर में प्रशिक्षक कृष्णा कुमार और प्रतीत टोपनो एवं फुलसु उच्च विद्यालय में पप्पू महतो द्वारा शिक्षकों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मौके पर कई शिक्षक व शिक्षिका मौजूद रहे।