- गवर्नमेंट एंप्लॉय को इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा रांची से बाहर
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा स्थित पारस HEC हॉस्पिटल अब सेंट्रल गर्वमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) से जुड़ गया है। सीजीएचएस से जुड़े किसी भी मरीज का इलाज हॉस्पिटल में हो सकेगा। झारखंड सरकार के कर्मचारी को भी ये सुविधा दी जाएगी।
रिजनल डाइरेक्टर डॉ. सुहास अराध्ये ने कहा, ‘पारस HEC हॉस्पिटल अब सेंट्रल गर्वमेंट हेल्थ स्कीम के अंतर्गत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगी। झारखंड राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए भी सीजीएचएस दरों की सुविधा दी जा रही है। इस स्कीम के द्वारा अब केंद्र सरकार और झारखंड सरकार के कर्मचारी CGHS दरों पर सेवा उठा पाएंगे।‘
पारस हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ संजय कुमार ने बताया, ‘सेंट्रल गर्वमेंट हेल्थ स्कीम की सुविधाएं हम हॉस्पिटल मैं उपलब्ध करा पाए हैं। ज्यादा से ज्यादा मरीजों को इससे फायदा मिले, यही हमारी कोशिश रहेगी। झारखंड में बहुत कम अस्पताल सीजीएचएस से जुड़े हैं। पारस HEC हॉस्पिटल में मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। उन्हें अन्य शहरों में जाना नहीं पड़ेगा। इससे मरीजों का समय और संसाधन दोनों बचेगा।‘
पारस HEC हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ नीतेश कुमार ने कहा, ‘अब तक पारस HEC अस्पताल में एक ही स्थान पर सभी विभाग के फुल टाइम चिकित्सक एवं अत्याधुनिक तकनीक की सुविधाएं हैं। हमारे पास अच्छी आपातकालीन सुविधा, उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों के साथ अत्याधुनिक ICU चिकित्सा केंद्र हैं। एक ही कॉम्प्लेक्स में विश्वस्तरीय ऑपरेशन थियेटर होने से इन्फेक्शन कंट्रोल, टीम वर्क केयर मिलना-इस अस्पताल के बारे में लोगों में विश्वनीयता पैदा कर रही हैं। पिछले माह ही हमने पारस ब्लिस की शुरुआत की, जिसमें गर्भवती महिलाओं के लिए आनंददायक एवं उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।‘