प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मुक्तिधाम का शुल्‍क तय करेगा मारवाड़ी सहायक समिति

झारखंड
Spread the love

  • समिति की वार्षिक आम सभा में लिए गए कई निर्णय

रांची। मारवाड़ी सहायक समिति रांची की वार्षिक आम सभा हरमू रोड स्थित कार्यालय मारवाड़ी भवन में 15 जनवरी को हुई। इसकी अध्‍यक्षता समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया ने की। इसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। भावी कार्यों की रूपरेखा तय की गई।

बैठक में सचिव कौशल राजगढ़िया ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश करते हुए समिति द्वारा एक वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी दी। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संविधान को झारखंड में सोसाइटी एक्ट में निबंधन कराया जाएगा। अभी संविधान बिहार से रजिस्टर्ड है। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक मुक्तिधाम में लिये जा रहे शुल्क का निर्धारित किया जाएगा। मुक्तिधाम को और अधिक सुविधा युक्त बनाया जाएगा। सामाजिक कुरीतियों को हटाने और समाज सुधार पर कार्य किया जाएगा।

बैठक में कोषाध्यक्ष कमल जैन ने वर्ष 2021-22 के अंकेक्षित आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया गया। सर्वसम्मति से सीए रंजीत कुमार गाड़ोदिया एंड कंपनी को अंकेक्षक नियुक्त कि‍या गया। आम बैठक का संचालन सचिव कौशल राजगढ़िया और धन्यवाद उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कि‍या।

समिति के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि वार्षिक आम सभा में राजकुमार केडिया, बसंत कुमार मित्तल, प्रदीप कुमार राजगढ़िया, ललित कुमार पोद्दार, सुरेश जैन, अरुण केजरीवाल, अशोक पुरोहित, भरत बगड़िया, प्रेम मित्तल, कमल जैन, सज्जन पाड़िया, पवन पोद्दार, अरुण बुधिया, संजय सर्राफ, आनंद जालान, किशन पोद्दार, कमल खेतावत, विजय खोवाल, रमन बोड़ा, सुनील केडिया, अजय डीडवानिया, मनीष लोधा, अजय बजाज, विनोद टिबड़ेवाल, पदम चंद जैन, राजकुमार मित्तल, राजेंद्र केडिया मौजूद थे।

इसके अलावा राजेश  कौशिक, ललित पोद्दार, श्यामसुंदर गोयल, दीपेश निराला,अजय खेतान, विमल जैन, प्रेम पोद्दार, नारायण विजयवर्गीय, विमल जैन, प्रमोद बगड़िया, पवन कनोई, किशन अग्रवाल, सीपी डालमिया, रामाशंकर बगड़िया, हनुमान बोदियां, आकाश अग्रवाल, पुनीत कुमार जैन, केदार अग्रवाल, आदित्य महेश्वरी, नरेश चौधरी, सुभाष अग्रवाल, ओमप्रकाश राजगढ़िया, सुमित महलका, पवन गोयल, अजय पोद्दार, सीमा पोद्दार, आलोक बजाज, किशन काबरा, अशोक अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।