jharkhand

Jharkhand : डॉ बीरेंद्र प्रसाद सिंह को मिला स्‍वास्‍थ्य निदेशक प्रमुख का अतिरिक्‍त प्रभार

झारखंड सेहत
Spread the love

रांची। झारखंड सरकार ने डॉ बीरेंद्र प्रसाद सिंह को निदेशक प्रमुख (स्‍वास्‍थ्य सेवाएं) का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में स्‍वास्‍थ्‍य, चिकित्‍सा शिक्षा एवं परिवार कल्‍याण विभाग ने 19 जनवरी को अधिसूचना जारी कर दी है।

विभाग के अवर सचिव प्रभुनाथ शर्मा ने जारी अधिसूचना में कहा है कि डॉ बीरेंद्र प्रसाद सिंह को प्रभारी निदेशक प्रमुख (स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं) का अतिरिक्‍त प्रभार दिया जाता है। डॉ सिंह वर्तमान में दुमका के क्षेत्रीय उपनिदेशक (स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं) के पद पर पदस्‍थापित हैं।

जारी आदेश में कहा गया है कि प्रस्‍ताव पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता का अनुमोदन प्राप्‍त है। यह आदेश तत्‍काल प्रभाव से लागू किया गया है।