यौन संबंध नहीं बना पाया, तो सरकार से मांगा 10 हजार करोड़ का हर्जाना, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश देश
Spread the love

मध्य प्रदेश। हैरान कर देने वाली खबर मध्य प्रदेश से आयी है, जहां जेल से बाहर आए एक शख्स ने सरकार से हर्जाने के तौर पर 10 हजार करोड़ रुपए की मांग की है.

यह मामला मध्य प्रदेश के रतलाम का है, यहां के रहने वाले एक आदिवासी शख्स को गैंग रेप के आरोप में 666 दिनों तक जेल में रहना पड़ा. गैंग रेप के झूठे आरोपों में फंसाए गए शख्स ने जेल से बाहर निकलने के बाद अब सरकार से हर्जाने के तौर पर 10000 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की है.

शख्स का कहना है कि वह हर्जाने के तौर पर सरकार से इतनी बड़ी रकम इसलिए चाहता है, क्योंकि जेल में रहने के दौरान वह ईश्वर की ओर से मानव को दिए गए उपहार जैसे ‘सेक्स’ का आनंद लेने से वंचित रहा.

35 वर्षीय याचिकाकर्ता कांटू उर्फ कांतिलाल भील ने कहा कि जेल में रहने के दौरान उसकी दुनिया ही पटल गई. उसने कहा कि इस दौरान उसकी पत्नी, बच्चों और उसकी बुजुर्ग मां को भारी कष्टों का सामना करना पड़ा.

कांटू ने बताया कि वह जेल में बिताए अपने दो सालों के दौरान किन कष्टों से गुजरा, वह इसका जिक्र नहीं करना चाहता. उसने कहा कि मेरा परिवार इतना गरीब है कि वह एक इनरवियर भी नहीं खरीद सकता था. उसने कहा कि वह भीषण गर्मी और सर्दी में बिना कपड़ों के जेल में रहा.

कांटू ने कहा, “जेल में रहने के दौरान मुझे त्वचा रोग, सिर दर्द और कई अन्य बीमारियां हुईं, जो मुझे जेल से निकलने के बाद भी परेशान कर रही हैं. मैं अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था. जरा सोचो मेरे बिना मेरे परिवार पर क्या गुजरी होगी.”