नई दिल्ली। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम लोगों के निशाने पर हैं। उन्हें लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डेन का नाम बदलने के बाद उनकी आई प्रतिक्रिया लोगों को पसंद नहीं आई।
जानकारी हो कि 28 जनवरी को राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डेन का नाम बदल दिया गया। उनका नाम अमृत गार्डेन रखा गया है। नाम बदले जाने के बाद देश भर से प्रतिक्रिया आ रही है।
कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को इसे लेकर एक ट्विट किया। उन्होंने लिखा, ‘राष्ट्रपति भवन भी “नया” बना दो, ये भी “अंग्रेजों” ने बनवाया था’.
उनके इस ट्वीट पर कुछ ही घंटों में हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दिया। अधिकतर ने उन्हें निशाने पर लेते हुए प्रतिक्रिया दी।
कुछ लोगों की प्रतिक्रिया
राममंदिर बन गया, संसद बन गई… राष्ट्रपति भवन भी बनेगा : अभय प्रताप सिंह
सब कुछ होगा समय आने पर 2029 तक पूरा नक्शा बदल जायेगा। अपने देश का विश्व गुरु बनेगा अपना देश हिन्दूराष्ट्र के साथ विश्व मे सिर्फ भगवा ही भगवा होगा : कैलाश कुमावत
आदरणीय, जब नई संसद बनी थी तब आप लोग कह रहे इसकी क्या ज़रूरत थी। धीरे धीरे सब हो रहा है। Nation reconstruction हो रहा। आप हरवक्त चैलेंजिंग मोड में होते हैं। जैसे राम मंदिर कब बनेगा तारीख़ भी बता दो वाला शिगूफ़ा : राहुल तलान
अंग्रेजों ने नही भारतियों ने बनाया था, वो भी हमारे ही पैसों से, तो नया बनाने की जरूरत नही है : अनिरुद्ध सिंह
कांग्रेस को भी कूड़े में डालो इसे भी अंग्रेजों ने ही बनाया था..😋 : शिल्पा राठौर
धीरे धीरे सब कुछ होगा : मयंक उपाध्याय
प्रभु, अंग्रेज हों या मुगल आक्रांता, सबके नामो निशान मिटेंगे अभी तो 2029 तक बहुत कुछ मिटेगा, भगवान मोदी जी को 2029 के बाद भी सक्षम रखें नहीं तो फिर योगी जी तैयार हो रहे हैं वो पांच साल में ही दिखा देंगे मोदी जी ने फिर भी बहुत सदभाव रखा है : रोहित चतुर्वेदी
कौनसा मोदीजी ने अपने नाम से रखा है, पूरे गाँधी परिवार के नाम से हर राज्य में संस्थान का उनके परिवार के नाम से है उस पर भी विचार रखो, ढोंगी महाराज विचार अच्छा है : रोहित सुराना
आचार्य जी फिर तो कांग्रेस का भी डब्बा गोल हो जाएगा क्यों की इसे भी अग्रेजों ने बनाया था। नया नाम क्या रखोगे। सोच लो अभी से : महेंद्र
आपकों पता होना चहिए आचार्य जी @BDUTT ने भी कुछ ऐसा ही बोला था जो आज पूरा हो गया। अब आपने बोला हैं और आपके जीभ पर तो साश्वत सरस्वती विराजमान है तो क्या पता आपकी इच्छा पूरी हो जाए : कौशल किशोर अग्रवाल
#CentralVista के तहत वो भी बनेगा। 2024 में तीसरी बार शपथ लेने के बाद #Modi जी आपकी ये इच्छा भी पूरी करेंगे। ऐसे और भी अच्छे सुझाव हों तो सरकार तक पहुंचाइए : नीरज कुमार दूबे
ताऊ चिंता नही करो। संसद भवन बन ही गया। आने वाले समय में राष्ट्रपति भवन भी बना के तुम्हारी इच्छा पूरी कर देंगे।। वैसे गुलामी का निसान हटाने से इतना सुलग क्यू रही है। ओह याद आया अभी। इटालियन मैडम के गुलामों को गुलाम ही पसंद आता है। खुली हवा में सांस लेना गुलामों के नसीब में नहीं है : प्रियांशु पाठक