नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में वैकेंसी निकली है। चयनितों को 69 हजार रुपए तक वेतन मिलेगा। इन पदों की योग्यता 10वीं पास है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में 451 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। कांस्टेबल, ड्राइवर और पंप ऑपरेटर के पद पर बहाली हो रही है। आवेदकों की शैक्षणिक आहर्ता एवं अनिवार्य योग्ताएं 10वीं पास है।
आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। General/ OBC/ EWS के आवेदकों के लिए शुल्क 100 रुपए है। SC/ST के आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इन पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 27 साल है। आवेदकों को सरकारी नियम के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
इन पदों का वेतनमान 21,700 से 69,100 रुपये तक है। सेवावधि के हिसाब से शुरुआत के बाद वेतन में बढ़ोतरी होगी।
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 23 जनवरी से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी, 2023 है।