रितेश पांडे और पूनम दुबे की फिल्म ‘गिरफ्तार’ का ट्रेलर आउट, रोमांटिक सीन मचा रहा धमाल, देखें VIDEO

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। फिल्म से पहले ट्रेलर थोड़ी बेकरारी कम कर रहा है। जी! हम बात कर रहे भोजपुरी फिल्म गिरफ्तार की। भोजपुरी इंडस्ट्री में रितेश पांडे और पूनम दुबे की जोड़ी ने धमाल मचाया हुआ है। दोनों को साथ देखने के लिए फैंस भी बेकरार हैं।

वहीं इस बीच दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दोनों की एक्शन- रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘गिरफ्तार’ का ट्रेलर आउट कर दिया गया है। निर्माताओं द्वारा इस मूवी का ट्रेलर जारी करते ही वायरल हो गया है, इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है।

ट्रेलर एक दिलचस्प लव स्टोरी को दिखाता है। इसमें बेहतरीन एक्शन सीन फिल्माए गए हैं। भोजपुरी के जाने माने एक्टर मनोज सिंह मुख्य खलनायक के रूप में नजर आएंगे। इसके गाने भी दर्शकों की ज़ुबान पर चढ़ गए हैं।

फिल्म में रितेश पांडे, पूनम दुबे, अंजना सिंह, राकेश मिश्रा और मनोज टाइगर ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। भोजपुरी फिल्म ‘गिरफ्तार’ रवि सिन्हा द्वारा निर्देशित और राहुल साहनी द्वारा निर्मित है। फिल्म का संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है। आदिशक्ति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म के गाने को मनोज मतलबी और सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखा है।

इसके अलावा, रितेश की अपकमिंग लिस्ट में ‘तमन्ना एक प्रेम कथा’, ‘विधायक दर्जी’, ‘सात फेरों के सातो वचन’, ‘साक्षी शंकर’, ‘प्रजातंत्र’, ‘पूर्वांचल’ और ‘दूंगा’ जैसी कई फिल्में हैं। वहीं पूनम दुबे के पास ‘पारो’, ‘देही बाबू’, ‘तोहरे प्यार में पागल बनी’, किशन स्टारर ‘कसम तिरंगे की, ‘कल्लू की दुल्हनिया’, ‘प्रेम लगन’, ‘तू निकला छुपा रुस्तम’, ‘गुमराह’ और रवि जैसी कई फिल्में हैं।