कैमूर। बिहार के कैमूर जिले से बड़ी खबर आयी है, जहां तेज रफ़्तार ट्रक और टूरिस्ट बस की आमने- सामने से टक्कर हो गई। इस घटना में दो पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 41 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इनती जोरदार थी कि बस चालक केबिन में ही फंस गया। बस की स्टीयरिंग पीछे आ गई, जिससे वह दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके आलावा गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाते समय एक यात्री ने दम तोड़ दिया।
घटना सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली गांव के पास हुई। यहां एक बालू लदा ट्रक और बस की सीधी भिड़ंत हो गई। तेज रफ्तार बालू ट्रक में सामने से पर्यटक बस की हुई टक्कर में करीब 41 से अधिक लोग घायल हो गए। दो लोगों की मौत भी हो गयी है।
सूचना पर तत्काल कुदरा थाना पुलिस के अलावा स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया गया। घायल लोगों को एम्बुलेंस से पास की पीएससी कुदरा पहुंचाया गया। पुलिस ने घायल अवस्था में बस के अंदर फंसे बस ड्राइवर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में सभी घायलों का इलाज किया गया और जिनकी हालत गंभीर थी, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ स्थित सदर अस्पताल भेजा गया।
दुर्घटना में मरने वाला पर्यटक बस का चालक कोलकाता का रहने वाला जगदीश देव सिंघा (40) बताया गया है। वहीं अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मृत बस यात्री कोलकाता के बाड़ानगर ताला गली तापीपाड़ा पंचवटी निवासी धिमान बसु (49) बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक, एक पर्यटक बस बंगाल प्रान्त के कोलकाता बड़ानागर से चलकर यूपी के आगरा और दिल्ली समेत अन्य तीर्थस्थल जा रही थी।