रांची। पंकज कुमार ने सेन्ट्रल कोलफील्डस लिमिटेड (सीसीएल) के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) के रूप में अपना योगदान दिया। सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने सीसीएल परिवार की ओर से नए सीवीओ का स्वागत किया।
प्रसाद ने विश्वास जताया कि पंकज कुमार के कुशल नेतृत्व में सतर्कता विभाग और सुदृढ़ होगा। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी साईराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
योगदान देने के बाद पंकज कुमार सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभाग के अधिकारियों और कर्मियों से मिले।
ज्ञात हो कि पंकज कुमार 2007 बैच के इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विसेस (आईआरटीएस) अधिकारी हैं। इससे पूर्व वह धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीओएम थे।