शिक्षकों के लिए नया फरमान, वेतन पाने के लिए करना होगा ये काम

झारखंड
Spread the love

रामगढ़। शिक्षकों के लिए नया फरमान जारी किया गया है। वेतन पाने के लिए उन्‍हें कुछ काम करने होंगे। इस संबंध में रामगढ़ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 7 दिसंबर, 2022 को आदेश जारी किया है। इसकी सूचना जिले के सभी सरकारी कोटि के उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी है।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने पत्र में लिखा है कि विभाग की अधिसूचना के अनुसार 1 जुलाई से 31 मार्च तक विद्यालय संचालन का समय 9 बजे पूर्वाइन से 3 बजे अपराह्न तक होना है। शिक्षकों के विद्यालय में आगमन का समय 8.45 बजे पूर्वाह्न में निर्धारित किया गया है। इससे पूर्व में ही सभी अवगत है।

हालांकि प्रत्येक माह वेतनादि के लिए विद्यालयों से प्राप्त अनुपस्थिति विवरणी को देखने के बाद पाया जा रहा है कि अधिकांश शिक्षक 8.45 बजे पूर्वाहन के बाद ही विद्यालय में आते हैं। इससे पठन-पाठन एवं विद्यालय से संबंधित अन्य कार्य प्रभावित होते हैं।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने लिखा है कि ऐसी स्थिति में नवंबर, 2022 की प्राप्त अनुपस्थिति विवरणी में लगातार 8.45 बजे पूर्वाहन के बाद ही ऑनलाईन उपस्थिति विद्यालय में दर्ज करने वाले शिक्षकों को चिन्हित कि‍या जाएगा। नियम के अनुसार प्रत्येक तीन दिन विलंब ऑनलाईन उपस्थिति पर एक आकास्मिक अवकाश की गणना करने के बाद ही माह नवंबर, 2022 के वेतन विपत्र पर हस्ताक्षर किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि पत्र निर्गत की तिथि से सभी शिक्षक पाठ्य-योजना का संधारण तिथिवार करना सुनिश्चित करेंगे। पाठ्य-योजना अद्यतन रहने के बाद ही संबंधित शिक्षकों के माह दिसंबर, 2022 से वेतनादि भुगतान पर विचार किया जायेगा।

प्रधानाध्‍यापकों को निर्देश दिया गया है कि उक्त आदेश का अनुपालन विद्यालय में पदस्थापित व कार्यरत सभी शिक्षकों से कराना सुनिश्चित करें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।