JHARKHAND ; बाइक सवार तीन अपराधियों ने सुषमा बड़ाइक को मारी गोली, IPS नटराजन पर केस कर आयी थी चर्चा में

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में बिगड़ती कानून व्यवस्था ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। अपराधी बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

ताजा मामला जिले के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के पास का है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने सुषमा बड़ाइक को गोली मार दी है. घटना मंगलवार सुबह की है.

बाइक सवार तीन अपराधियों ने बॉडीगार्ड के साथ जा रही सुषमा बड़ाइक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को रिम्स में भर्ती कराया.

आपको बता दें कि बहुचर्चित आइपीएस पीएस नटराजन पर यौन शोषण केस कर सुषमा बड़ाइक चर्चा में आयी थी. आइपीएस पीएस नटराजन का स्टिंग ऑपरेशन करने के बाद पीड़िता ने यौन शोषण का केस दर्ज कराया था.

प्रकरण सामने आने के बाद आइपीएस नटराजन को वर्ष 2012 में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. उनके खिलाफ यह कार्रवाई वर्ष 2005 में सनसनीखेज स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद की गई थी. 2 अगस्त 2005 को उनके खिलाफ लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. यह मुकदमा 12 साल तक चला था.

इसके बाद कोर्ट ने वर्ष 2017 में नटराजन को रिहा कर दिया था. इस रिहाई के बाद पीड़िता ने कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए अपील याचिका दायर की थी. इसके अलावा सुषमा ने 50 से ज्यादा लोगों पर दुष्कर्म, दुष्कर्म का प्रयास और यौन शोषण का आरोप लगाकर केस की है.