jharkhand : जनवरी में बढ़ेगा पारा शिक्षकों का मानदेय, आदेश जारी

झारखंड
Spread the love

  • मानदेय में सालाना बढ़ोतरी की तारीख तय

रांची। झारखंड के सरकारी स्‍कूलों में कार्यरत सहायक अध्‍यापकों (पारा शिक्षक) के लिए अच्‍छी खबर। जनवरी में उनके मानदेय में बढ़ोतरी होगी। सालाना बढ़ोतरी की तारीख भी तय कर दी गई है। इसका आदेश झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् की निदेशक किरण कुमारी पासी ने 27 जनवरी को जारी कर दिया। इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और  जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है।

सहायक अध्यापकों के मानदेय में वृद्धि और 4% वार्षिक वृद्धि का प्रावधान किया गया है। इसका प्रावधान प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने 28 सितंबर, 2022 को ‘झारखंड सहायक अध्यापक सेवाशर्त नियमावली 2021’ में किया गया है।

नियमावली की कंडिका 9 (ii) में कहा गया है कि सहायक अध्यापकों को प्रशासनिक-सह- अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा संतोषप्रद सेवा सत्यापन होने की स्थिति में 4% की दर से वार्षिक मानदेय वृद्धि अनुमान्य की गई है।

राज्‍य परियोजना निदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नियमावली में वार्षिक मानदेय वृद्धि के लिए तिथि का निर्धारण नहीं किया गया है। इसे देखते हुए नियमावली में आंशिक संशोधन किया गया है। वार्षिक मानदेय के लिए प्रत्येक वर्ष की पहली जनवरी को मानदेय वृद्धि हेतु तिथि निर्धारित की जाती है।

इसके अनुसार जिन सहायक अध्‍यापकों के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर लि‍या गया है, उनका संबंधित प्रशासनिक-सह-अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा संतोषप्रद सेवा की पुष्टि कराया जाए। अन्यथा कि स्थिति में सारी जिम्मेदारी आपकी होगी।

राज्‍य परियोजना निदेशक ने निर्देश दिया है जनवरी, 2023 के मानदेय के भुगतान के लिए ऐसे सहायक अध्यापक, जिनके शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन हो चुका है। संबंधित प्रशासनिक सह-अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा उनकी संतोषप्रद सेवा की सम्पुष्टि करा ली गई है। उनके मानदेय में 4% की वार्षिक वृद्धि के लिए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।