झारखंड में 10 हजार सदस्य बनाएगा झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन

झारखंड
Spread the love

  • सम्मेलन की प्रथम स्थाई समिति की बैठक में उप समितियों का गठन
  • सदस्यता शुल्क की 50 प्र‍तिशत राशि जिला शाखा को : बसंत मित्तल

रांची। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन राज्‍य में दस हजार सदस्‍य बनाएगा। सम्‍मेलन की स्थाई समिति की पहली बैठक में यह निर्णय हुआ। बैठक रांची के हरमू रोड स्थित प्रांतीय कार्यालय मारवाड़ी भवन में हुई। इसकी अध्‍यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल ने की।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 2 वर्षों के कार्यकाल में झारखंड में मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों की संख्या का दस हजार का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। सदस्यता शुल्क की 50% राशि जिला शाखा को दी जाएगी। राष्ट्रीय से 10% राशि लेने का आग्रह किया जाएगा। मारवाड़ी सम्मेलन संगठन विस्तार, समाज सुधार, समाज विकास, राष्ट्रीय एकता, समरसता एवं जन सेवा के क्षेत्र में सशक्त एवं प्रभावशाली ढंग से पूरे राज्य में कार्य करेगा।

बैठक में उप समितियों का गठन कर संयोजक नियुक्त किया गया। इसमें प्रांतीय पंचायत समिति-भागचंद पोद्दार, प्रांतीय शिक्षा ट्रस्ट-विनय कुमार सरावगी, भवन निर्माण समिति ट्रस्ट-पूर्व सांसद महेश पोद्दार, मारवाड़ी समाज सुधार समिति-मुकुंद रूंगटा, आदर्श आचार संहिता समिति-डॉक्टर विष्णु राजगढ़िया, संविधान सुधार समिति-रतनलाल बंका, चिकित्सा समिति-पूर्व सांसद अजय मारू, रोजगार समिति-धर्मचंद जैन रारा, शाखा विस्तार समिति-मनोज बजाज को दायित्व दिया गया।

बैठक में अधिवेशन की समीक्षा की गई। प्रांतीय संविधान का राष्ट्र द्वारा अनुमोदन पर चर्चा की गई। अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए स्वागताध्यक्ष महेश पोद्दार, महामंत्री ललित कुमार पोद्दार, कोषाध्यक्ष सुभाष पटवारी, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल सहित सभी विभागों के संयोजकों एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में प्रांतीय कोषाध्यक्ष राहुल मारू ने वित्तीय एवं बैंकिंग स्थिति की प्रगति पर लेखा- जोखा प्रस्तुत किया। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री रवि शंकर शर्मा और धन्यवाद उपाध्यक्ष मनोज बजाज ने कि‍या।

उक्त जानकारी देते हुए मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि बैठक में प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष विनय सरावगी, महामंत्री रवि शंकर शर्मा, संगठन महामंत्री प्रदीप राजगढ़िया, डॉ विष्णु राजगढ़िया, मनोज बजाज, राहुल मारू, सुभाष पटवारी, संजय सर्राफ, धर्मचंद जैन ‘रारा’, सौरभ सरावगी, राकेश जैन रारा, मनीष लोधा, महेंद्र कुमार जैन, प्रदीप जैन बाकलीवाल, प्रवीण व्यास, नरेश बंका, रमाशंकर बगड़िया, अमित शर्मा, आकाश अग्रवाल, रजत आनंद, श्याम सुंदर अग्रवाल, रामपाल जोशी, आदि के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।