डीडीसी की पहल : वीरान भवन में अब गूंजेगी शहनाई

झारखंड
Spread the love

  • सार्वजनिक आयोजनों के लिए बुक कर सकेंगे

मेदिनीनगर (पलामू)। शादी के सीजन में जिले के लोगों को प्रशासन ने सौगात दी है। उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने जिलेवासियों और विशेष तौर पर छतरपुर के लोगों को कोयल कम्युनिटी हॉल के रूप में सौगात दी है। यह मल्टीपरपस हॉल छतरपुर थाने के ठीक पीछे स्थित है। इसे आम लोग शादी, मैरिज एनिवर्सरी, बर्थडे पार्टी व अन्य तरह के सार्वजनिक आयोजनों के लिए बुक कर सकेंगे। बुकिंग के लिए लोगों को जिला परिषद कार्यालय में संपर्क करना होगा।

पहले था गुमनाम भवन

ज्ञातव्य है कि यह भवन जिला परिषद का है। कई सालों से यू हीं पड़ा था। यहां असामाजिक तत्वों द्वारा रात में शराब का सेवन किया जाता था। रखरखाव के अभाव में पूरा भवन जर्जर हो गया था। इसी बीच उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज मई में प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण करने छतरपुर पहुंची थी। वहां उप विकास आयुक्त की नजर बिल्डिंग पर पड़ी। इसके बाद डीडीसी ने जर्जर पड़े भवन को भव्य बनाने का योजना तैयार की। छह माह में ही जिला परिषद का यह गुमनाम भवन कोयल कम्युनिटी हॉल में बदल गया।

बेसिक सुविधाएं उपलब्‍ध

उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि इस हॉल में बड़ा ओपन स्पेस का गार्डन, लोगों के ठहरने के लिए रूम, वॉशरूम सहित अन्य बेसिक सुविधाएं उपलब्ध है। हॉल को और भव्य रूप देने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस हॉल के माध्यम से स्थानीय लोगों के बीच रोजगार सृजन करने की भी योजना है।