नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अस्थायी रूप से झारखंड कैडर की IAS पूजा सिंघल से संबंधित अचल संपत्तियों को अटैच किया है। अटैच की गई संपत्ति की कीमत करीब 82 करोड़ रुपये है।
ईडी ने झारखंड की राजधानी में IAS पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ (बाजार मूल्य) की संपत्ति अस्थाई रूप से अटैच की है।
कुर्क संपत्तियों में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अर्थात् पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, एक डायग्नोस्टिक सेंटर अर्थात् पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिनिंग सेंटर और रांची में स्थित दो जमीन शामिल हैं।
जानकारी हो कि मनरेगा और खनन घोटाले में पूजा सिंघल, उसके पति मनीष झा, सीए सुमन कुमार सहित अन्य के खिलाफ ईडी जांच कर रही है। इस मामले में पूजा सिंघल अभी जेल में है। जमानत के लिए उसने कोर्ट में याचिका दायर किया है।